Competitive Exams After 12th : IIT-JEE व NEET की तैयारी 11वीं के साथ ही करना क्यों ज़रूरी है

Share us
Competitive Exams After 12th : IIT-JEE व NEET की तैयारी 11वीं के साथ ही करना क्यों ज़रूरी है
IIT-JEE, NEET नॉलेज सीरीज के इस भाग में हम आपसे वो पॉइन्ट्स शेयर करेंगे, जिनसे आप IIT-JEE और NEET की तैयारी के महत्व और इसके शानदार भविष्य को ठीक से समझ पाएंगे।
  • 1) पिछले कुछ दशकों में पूरी दुनिया ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है, किन्तु इनमें से तकनीकी व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रगति देखी गई है।
  • 2) IIT-JEE का एग्जाम तकनीकी क्षेत्र से एवं NEET का एग्जाम स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित होता है, दोनों ही एग्जाम 12th PASS या 12th में अध्ययनरत विद्यार्थी दे सकते हैं।
  • 3) IIT-JEE एग्जाम में सिलेक्ट होने पर हमारे देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान IIT, NIT, IIIT में प्रवेश लिया जा सकता है। इन संस्थानों से चार वर्ष का B.TECH/B.E. कोर्स करने के बाद आप इंजीनियर बन जाते हैं।
  • 4) NEET एग्ज़ाम में सिलेक्ट होने पर आप हमारे देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान AIIMS, GOVT MEDICAL COLLEGE और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं। इन संस्थानों से 5 वर्ष का कोर्स पूर्ण करने के पश्चात् आप डॉक्टर बन जाते हैं।
  • 5) IIT-JEE एवं NEET का सिलेबस 11th व 12th क्लास का ही होता है। IIT- JEE वाले विद्यार्थियों को फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों को बहुत बारीकी से उच्चतम स्तर तक पढ़ना होता है। NEET वाले विद्यार्थियों को फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों को उच्चतम स्तर तक पढ़ना होता है।
  • 6) जब एक विद्यार्थी 11th एवं 12th क्लास में पढ़ते हुए साथ में IIT-JEE, NEET की तैयारी दो वर्षों तक पूरी लगन के साथ करता है, तब इस समय उस विद्यार्थी का मानसिक विकास सभी प्रकार से होता है, उसमें जटिल परिस्थितियों में सोचने और समझने की योग्यता एवं कठिन परिस्थितियों के समाधान की क्षमता का विकास हो जाता है। यही विशेषता उस व्यक्ति को अन्य लोगों से भिन्न बनाती है।
  • 7) दो वर्षों तक IIT-JEE व NEET की तैयारी करने वाला विद्यार्थी एग्जाम में सिलेक्ट होने के लिए कठिन परिश्रम करता है, यह गुण उसके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाता है, जिसके फलस्वरूप वह व्यक्ति अपने जीवन में अन्य लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेता है।
  • 8) आज पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर्स व इंजीनियर्स की बढ़ती हुई मांग के कारण डॉक्टर्स व इंजीनियर्स उच्च सैलरी पर कार्यरत हैं तथा इनके लिए तरक्की के बहुत से अवसर उपलब्ध हैं।
  • 9) इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ रही है, अतः इन कॉलेजों में सीटों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए NEET व IIT-JEE की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के सिलेक्ट होने के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
  • 10) विभिन्न मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें तो बढ़ रही हैं, किन्तु साथ ही इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी प्रतिवर्ष बढ़ रही है, जिसके कारण प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है, अतः सिलेक्ट होने के लिए विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं की तैयारी 10वीं कक्षा के बाद से ही शुरू कर देनी चाहिए।
  • 11) अंततः विद्यार्थियों को हमारी यही सलाह है, कि अगर 10th के बाद विषयों के चुनाव में उन्हें कोई संशय है, तो अन्य विकल्पों में से IIT-JEE या NEET में से एक विकल्प चुनना उनके लिए सही निर्णय होगा, इसके साथ एक उत्कृष्ट संस्थान का चुनाव कर उन्हें IIT-JEE व NEET की तैयारी प्रारम्भ कर देनी चाहिए।

Competitive Exams After 12th : IIT-JEE व NEET की तैयारी 11वीं के साथ ही करना क्यों ज़रूरी है


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading