Congress Party Election MP : कांग्रेस संगठन चुनाव में ऐप से करेगी नामांकन और वोट। 

भोपाल. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का बहुप्रतीक्षित चुनाव कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित किया गया।  ( Congress Party Election MP ) खास यह है चुनाव ऑनलाइन होंगे। विशेष प्रकार के मोबाइल ऐप के जरिए नामांकन- दावे-आपत्ति होंगे। मतदान भी इसी ऐप के जरिए होगा। नामांकन प्रक्रिया 27 अप्रेल से 6 मई तक होगी। इसी दौरान सदस्यता अभियान चलता रहेगा। सदस्यता लेने के साथ ही मतदान का अधिकार भी मिल जाएगा। सदस्यता शुल्क 50 रुपए निर्धारित की गई है। प्रदेश युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्राधिकरण के चुनाव आयुक्त सैय्यद नासिर हुसैन, प्रदेश चुनाव अधिकारी मुकुल गुप्ता ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूरी प्रक्रिया फुल प्रूफ सिस्टम से होगी।

कांग्रेस में ये नवाचार नए युवाओं को मौका देगा या पुराने चेहरे पुनः चुने जाएंगे यह तो प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही पता चलेगा। कांग्रेस का यह प्रयोग जरूर युवाओं को आकर्षित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी की चलाई हुई डिजिटल क्रांति कांग्रेस को भी पसंद आती दिख रही है। बहरहाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस को मजबूती की आवश्यकता है और किसी संगठन को मजबूत बनाने में वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके पीछे चलने वाले युवा नेताओं की भी अहम भूमिका होती है। यह चुनाव प्रक्रिया का नवाचार कांग्रेस संगठन में नई मजबूती लाएगा या नहीं यह देखने वाली बात है। इंतजार है प्रक्रिया पूर्ण होने का।

छह पदों के लिए मतदान

एक सदस्य छह पदों के लिए वोट करेगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष पद निर्धारित हैं। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने लंबे समय से शहर, ग्रामीण, ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने की बात कही थी।

एससी-एसटी आरक्षण

सात जिलों को एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसमें सागर, देवास, जबलपुर (शहर), पांढुर्णा, गुना, बुरहानपुर और सतना हैं। चुनाव के लिए युवा कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की है।

चुनाव प्रक्रिया : 27 से 6 अप्रैल तक भर सकेंगे पर्चे

  • 19 से 25 अप्रेल तक कोऑर्डिनेटर जिलों का दौरा करेंगे।
  • 27 अप्रेल से 6 मई तक नामांकन चलेंगे।
  • 28 अप्रेल से 7 मई तक दावे आपत्तियां और सुनवाई |
  • 7 मई से 9 मई तक नामांकन की छंटनी होगी।
  • 11 मई तक उम्मीदवार तय।
Congress Party Election MP : कांग्रेस संगठन चुनाव में ऐप से करेगी नामांकन और वोट।

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading