इन्दौर, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इंदौर ने कारोबारी किशोर वाधवानी की प्रापर्टी अटैच कर दी है। ( ED Raid in Dabang Dunia Office ) उनके साथ ही रिश्तेदार नितेश वाधवानी व अन्य की भी संपत्ति अटैच की गई है। यह संपत्ति अटैचमेंट की कीमत 11.33 करोड़ रुपए है। वहीं बाजार मूल्य 20 करोड़ से अधिक का बताया गया है।
ईडी ने बताया कि किशोर वाधवानी, नितेश वाधवानी, पूनम वाधवानी और मेसर्स दबंग दुनिया पब्लिकेशंस प्रालि पर पीएमएलए एक्ट 2022 के तहत 11.33 करोड़ की संपत्ति जमीन, फ्लैट आदि अचल संपत्तियों को अस्थाई तौर पर कुर्क (अटैच) किया गया है। इन संपत्तियों का वर्तमान मूल्य 20 करोड़ रुपए से अधिक है। वाधवानी व अन्य पर एक ही साल में 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के आरोप थे।
Malegaon Blast Case Judgement: मालेगांव धमाके में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, पलटे सारे गवाह।
दबंग दुनिया के सीईओ पंकज मजेपुरिया गिरफ्तार
आपरेशन कर्क के तहत वर्ष 2021 में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस ने 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी इंदौर में पकड़ी थी। गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को तब गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी चार साल बाद वाधवानी के अखबार दबंग दुनिया के सीईओ पंकज मजेपुरिया की हुई है।
पंकज को दफ्तर जाते समय तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। पंकज पर आरोप है कि उनसे समूह की काली कमाई को विज्ञापनों की आय बताया था,लेकिन वह पुलिस को अखबार की प्रतियां नहीं दे रहा था। लगातार प्रतियां मांगने पर पंकज ने 33 प्रतियां ही पेश की, लेकिन दो साल के अखबार नहीं मिले।
Indian Company’s Source of Income: 350 कंपनियों की बिक्री सिर्फ 10% बढ़ी, पर लाभ 34% बढ़ा
पुलिस अफसर जांच के लिए सांवेर रोड स्थित दबंग दुनिया के प्रिटिंग प्लांट में भी गए थे, लेकिन स्टाॅफ ने कहा था कि तलघर में अखबार की प्रतियां रखी रहती है। पानी भरने के कारण वह खराब हो गई। मजेपुरिया को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
यह कार्रवाई डीजीजीआई द्वारा ग्रुप पर आपरेशन कर्क के तहत की गई कार्रवाई और फिर इसी मामले में थाना तुकोगंज में कराई गई एफआईआर के तहत हुई है। बताया जा रहा है कि इसी केस के आधार पर ईडी ने मनी लाण्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। छापे के बाद डीजीजीआई ने वाधवानी सहित 21 लोगों को 1946 करोड़ का टैक्स नोटिस दिया था।
ED Raid in Dabang Dunia Office: कारोबारी किशोर वाधवानी की प्रापर्टी अटैच।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.