Fire in MP Forest: भीषण गर्मी की वजह से मध्यप्रदेश के जंगलों में आग धधक रही है। 

प्रदेश के जंगलों पर इन दिनों भीषण गर्मी का खतरा मंडरा रहा है। ( Fire in MP Forest ) पिछले एक महीने के भीतर 22 जिलों में जंगल क्षेत्र में आग के मामले सामने आ चुके हैं। जिससे करीब 1 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र ( ढाई लाख एकड़) प्रभावित हुआ है। इधर, वन विभाग जंगल में आगजनी की घटनाओं पर काबू करने का दावा कर रहा है, लेकिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों के जंगल अभी भी धधक रहे हैं। खास बात यह है कि अभी तक जंगल की आग से 4 बाघ अभयारण्य क्षेत्र भी चपेट में आ चुके हैं। जिससे वन संपदा के अलावा वन्य जीवों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से वनों में आग की सूचनाएं मार्च के आखिरी से आने लगीं थी, जो अब बढ़ गई हैं। जिन जिलों में घने जंगल हैं, वहां वनों में लगातार आग लग रही हैं। जंगल की इस आग के बीच आबादी क्षेत्र से सटे जंगल में हाईवे किनारे जंगल की आग को विभाग भी संदिग्ध मान रहा है। शिवपुरी में सतनबाड़ा रेंज क्षेत्र के जंगल में पिछले एक महीने से लगी आग पर विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने संज्ञान लेकर विशेष दल भेजा है। जबकि शहडोल के जैतपुर में पिछले दिनों से जंगलों की आग का जायजा लेने वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार खुद पहुंचे।

ये बाघ अभयारण्य आग की चपेट में

  • सीधी– संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान भी आग की चपेट में आ चुका है। पिछले दिनों बड़ी संख्या में आग लगी। अभी भी सीधी के जंगलों में आग लग रही है।
  • शिवपुरी – माधव राष्ट्रीय उद्यान को पिछले महीने ही बाघ अभयारण्य का दर्जा मिला है। सतनबाड़ा रेंज में पिछले एक महीने से अलग- अलग हिस्से में आग धधक रही है। वन प्राणियों पर खतरा बरकरार है। राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र से खैर की लकड़ी को माफिया काट रहा है।
  • ग्वालियर– यूं तो शिवपुरी से ग्वालियर के बीच कई किलोमीटर तक दोनों ओर जंगल धधकता दिखाई दे रहा है। ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में सोनचिरैया अभयारण्य भी आग की चपेट में है। ग्वालियर के आसपास की पहाड़ियां आग से खाक हो गई हैं। अभी जंगल जल रहे हैं ।
  • पन्ना – बाघ अभयारण्य का बफर जोन भी आग की चपेट में आ चुका है। विश्रामगंज क्षेत्र में आग लगी।
  • भोपाल– पिछले हफ्ते राजधानी भोपाल के कलियासोत बांध के ऊपर बाघ अभयारण्य क्षेत्र में कई एकड़ जंगल में आग लगी। इस क्षेत्र में माफिया भी सक्रिय हैं। वन विभाग ने आग बुझा ली, साथ ही आगजनी के पीछे माफिया का हाथ भी तलाश जा रहा है।
  • शहडोल– हाल ही में पपौधा क्षेत्र, जैतपुर वन क्षेत्र में बड़े स्तर पर आग लगी। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा भी आग की चपेट में आया।

Fire in MP Forest: भीषण गर्मी की वजह से मध्यप्रदेश के जंगलों में आग धधक रही है।


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading