Israel’s E1 Scheme: यह हमारी जमीन है, यहां कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं

standing man
Share us

तेलअवीव – वाशिंगटन/ ऐसे समय में जबकि फ्रांस समेत कई देश फिलिस्तीन को इसी माह एक राष्ट्र की मान्यता देने की तैयारी कर रहे है ( Israel’s E1 Scheme ) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नैतन्याहू ( Benjamin Netanyahu ) ने वेस्ट बैक को इजरायली जमीन बताते हुए कहा कि यह हमारी जमीन है, यहां कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा। इस घोषणा के बाद अरब देशा का भड़कना तय है, जिनमें पहले से ही इजरायल के कतर ( Qatar ) पर हमले को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है।

नेतन्याहू ने यरुशलम ( jerusalem ) के पूर्व में स्थित इजरायली बस्ती मांआले अदुमिम ( Ma’ale Adumim ) में आयोजित ‘ एक ‘ कार्यक्रम में एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, हम अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा। यह जगह हमारी है। हम शहर की आबादी दोगुनी करने जा रहे हैं।

Trending Navratri Fashion: चनिया-चोली में मॉडर्न तड़का।

यह एक ऐतिहासिक घटनाक्रम इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि दशकों से इजरायली सरकार मा’आले अदमिम को यरुशलम से जोड़ने वाले इस क्षेत्र के करीब 12 वर्ग किमी इलाके को छूने से बचती रहीं।

Benjamin Netanyahu in Ma’ale Adumim

21 देशों ने किया ई-1 योजना का विरोध

ई-1 क्षेत्र में विस्तार परियोजना को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया और जापान से लेकर फ्रांस और डेनमार्क तक 21 देशों ने इस फैसले के खिलाफ एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। अमरीका ने इस परियोजना की निंदा नहीं की है। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि ई-1 निर्माण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं है। 

Nepal Protest News in Hindi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के बाद उग्र प्रदर्शन।

संयुक्त राष्ट्र समेत देशों ने चेतावनी दी है कि यह प्रोजेक्ट वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांट देगा। ( Israel’s E1 Scheme ) क्षेत्र के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से अलग हो जाएंगे और पूर्वी यरुशलम प्रभादी रूप से अलग-थलग पड़ जाएगा। इससे भौगोलिक रूप से फिलिस्तीनी स्टेट की स्थापना लगभग नामुमकिन हो जाएगी।

Israel’s E1 Scheme: यह हमारी जमीन है, यहां कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं

thestreetmorning.com

The Street Morning


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading