Kolkata Rape Murder Case : महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट कल बड़ा फैसला

Share us

 

Kolkata Rape Murder Case : महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट कल बड़ा फैसला।

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट कल बड़ा फैसला सुनाएगी। Kolkata Rape Murder Case पिछले साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

महिला डॉक्टर की हत्या के बाद परिवार वालों को जब सूचना दी गई तब इस केस का खुलासा सब के सामने हुआ था। इस केस को लेकर न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे देश भर में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी। पूरे मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम का गठन किया गया था साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके इसके लिए मामला तुरंत सुप्रीम कोर्ट भी पहुँच गया था। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई भी हुई और कोर्ट की तरफ राज्य सरकार और पुलिस को फटकार भी लगाई गई थी कि इतने बड़े मामले में इतनी लापरवाही क्यों की गई। बाद में कोर्ट ने सीबीआई को पूरे केस की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए थे।
परिवारवालों को न्याय की उम्मीद
मृतक महिला डॉक्टर के पिता ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनका पूरा परिवार न्याय पाने के लिए कोर्ट जा रहा है। हमें विश्वास है हमें सही न्याय दिया जायेगा। क्योंकि कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार किया है। डीएनए रिपोर्ट में अन्य आरोपियों की भी पहचान हुई है। हम हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई करवा रहे हैं और एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है।
आपको बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर के का शव मिला था। जिसके साथ रेप करके उसे मार दिया गया था। जांच इस केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसी को सजा दिलाने को लेकर कल कोर्ट फैसला सुनाएगी।
अब इस केस को लेकर कल यानी 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट में फैसला आना है। इस रेप केस को लेकर अभी भी लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। बता दें की इस केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक़ कल यानी शनिवार को जज इस केस पर अपना फैसला सुनाएंगे। फ़िलहाल इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि कल सीबीआई की तरफ से पेश सभी सबूतों के बाद मुख्य आरोपी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading