नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब यात्रियों के सामान पर सख्ती करने जा रहा है. ( New Rules for Traveling in Train ) एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेन में भी लगेज लिमिट तय होगी. तय सीमा से ज्यादा सामान होने पर जुर्माना लगेगा. हर क्लास के लिए वजन और बैग साइज की अलग सीमा तय की गई है।
सीट के हिसाब से सामान रखने की अनुमति
First AC में सफर करने वालों को 70 किलो सामान ले जाने की इजाजत होगी, साथ में 15 किलो की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. जरूरत हो तो पार्सल वैन में 65 किलो तक सामान बुक कराया जा सकता है. Second AC में 50 किलो की सीमा तय की गई है, जिसमें 10 किलो की छूट भी मिलेगी. पार्सल वैन से 30 किलो और ले जाया जा सकता है. Third AC और AC chair car वालों को 40 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है. 10 किलो की छूट भी है. पार्सल वैन में 30 किलो और बुक कराया जा सकता है।
EOW Raided in Jabalpur: लोक स्वास्थ्य के कार्यपालन यंत्री तथा वरिष्ठ लेखा लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा।
स्लीपर क्लास को एसी क्लास से कम समान ले जा सकेंगे
Sleeper Class में 40 किलो तक सामान फ्री रहेगा, 10 किलो एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी. पार्सल वैन में 70 किलो तक बुकिंग की जा सकती है. General/सेकंड क्लास के यात्री 35 किलो तक सामान ले जा सकते हैं, साथ ही 10 किलो की छूट है. इसके अलावा 60 किलो तक सामान पार्सल वैन में भेजा जा सकता है।
बैग का साइज भी होगा तय
सिर्फ वजन ही नहीं, आपके बैग का साइज भी तय सीमा में होना चाहिए. आमतौर पर ट्रंक, सूटकेस या बॉक्स का साइज 100 सेंटीमीटर x 60 सेंटीमीटर x 25 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए. AC थर्ड क्लास और चेयर कार के लिए यह सीमा और भी कम है 55 सेंटीमीटर x 45 सेंटीमीटर x 22.5 सेंटीमीटर. अगर आपका बैग इससे बड़ा है तो उसे ब्रेक वैन से भेजना पड़ेगा और इसके लिए कम से कम 30 रुपये चार्ज लगेगा।
बच्चों को भी लगेज की छूट
5 से 12 साल के बच्चों को भी लगेज की छूट मिलेगी लेकिन आधी. मतलब बड़े जितना वजन नहीं उठा सकते. साथ ही 50 किलो से ऊपर किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई यात्री बड़े बैग लेकर चढ़ता है और रास्ता ब्लॉक करता है या परेशानी का कारण बनता है तो उस पर फाइन लगाया जाएगा।
एक्स्ट्रा सामान पर कितना लगेगा चार्ज?
अगर आपने तय सीमा से ज्यादा सामान ले लिया है, तो इसकी कीमत चुकानी होगी. फ्री अलाउंस खत्म होते ही एक्स्ट्रा सामान पर नॉर्मल बुकिंग रेट का 1.5 गुना किराया लिया जाएगा. कम से कम 30 रुपये देने ही होंगे और गिनती शुरू होगी 10 किलो वजन और 50 किलोमीटर दूरी से. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ज़रूरी हैं, खासकर त्योहारों या छुट्टियों के दौरान, जब ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी होती हैं।
New Rules for Traveling in Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…ट्रेन में भी फ्लाइट जैसे नियम
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.