Raja Raghuvanshi Shilang Murder case: सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या।

Share us

Meghalaya, हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने ही कराई थी। ( Sonam Killed Raja Raghuvanshi ) ये खुलासा Meghalaya के DGP ने किया है। ( Raja Raghuvanshi Shilang Murder case ) इस बात की पुष्टि मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने भी कर दी है। ( meghalaya news indore couple )

पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। उसके अलावा तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या यही हिन्दू विवाह संस्कार है

सोनम ने पता नहीं कौनसे संस्कार ग्रहण किए की शादी होते ही उस लड़के को अपनी जान गवानी पड़ी। जहां विवाह एक संस्कार होता है शादी के समय सात वचन सात जन्मों के लिए संकल्प के साथ लिए जाते है उन सबका मजाक के उड़ाते हुए इस जैसी दरिंदी लड़की ये भी नहीं सोचती कि उस मां पर क्या गुजरी होगी जिसने शादी के तुरत बाद अपने बेटे को गंवा दिया।

आज कितनी ही महिला और लड़कियों की खबरें निकल कर आ रही है, जिन्होंने अपने पतियों को षड्यंत्र कर मार दिया और ये सब अधिकतर हिन्दू ही थी जहां विवाह को पवित्र संस्कार माना जाता रहा 

इसलिए सामाजिक तानाबाना अब ढीला होता हुआ नजर आ रहा है, स्वतंत्रता अब स्वच्छंदता में बदल रही है इन सबके दुष्परिणाम इस रूप में सामने आ रहे है। 

जबकि मुस्लिम समुदाय में चार चार महिला एक साथ रखने के बाद भी किसी पति को मारने का किस्सा अखबार का हिस्सा नहीं बना यह भी विचार करने वाली बात है, कि स्वतंत्रता की आड़ लेकर सोनम जैसी लड़की कब जान लेने पर उतारू हो जाती है इनकी मनोस्थिति क्या होगी जो ऐसा करने की नौबत आती है। विचारणीय विषय यह भी है कि अगर शादी की इच्छा नहीं होती तो ये शादी के पहले ही मना क्यों नहीं करती ? ऐसा षडयंत्र रचने की क्या आवश्यकता होती है?

यह है पूरा मामला

राजा और सोनम रघुवंशी ( Raja Raghuvanshi And Sonam Raghuvanshi Indore ) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया।

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे। ( Indore Couple Missing News ) इसके बाद वे सर्चिग टीम के साथ जुड़े।

Raja Raghuvanshi Shilang Murder case: सोनम ने ही कराई थी पति राजा की हत्या।

thestreetmorning.com

The Street Morning Daily News


Discover more from The Street Morning

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from The Street Morning

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading