राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। ( Sawai Madhopur Marriage Fraud News ) पुलिस ने फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली एक लुटेरी दुल्हन को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अनुराधा पासवान ने अब तक करीब 25 व्यक्तियों से नकली विवाह कर उन्हें ठग चुकी है।
ऐसे काम करता था गिरोह
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोपाल से संचालित होता है। इसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जन जैसे कई सदस्य शामिल हैं। ये लोग मोबाइल के जरिए इच्छुक लोगों से संपर्क कर महिलाओं के फर्जी फोटो दिखाते हैं और 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते हैं। शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन घर से भाग जाती है।
पुलिस की कार्रवाई
मानटाउन थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में बनाई गई विशेष टीम ने भोपाल के कालापीपल स्थित पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया। अनुराधा हाल ही में एक और फर्जी शादी कर वहीं रह रही थी। पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और ठगे गए अन्य पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, विष्णु शर्मा सवाई माधोपुर में ठेला चलाते हैं और वह शादी करना चाहते थे। तबी एक पप्पू मीणा नाम का व्यक्ति संपर्क में आया। उसने उन्हें अनुराधा की तस्वीर दिखाई। विष्णु शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मीणा लड़कियों को मैचमेकिंग के लिए एक स्थानीय पार्क में लाते थे और वहीं उनकी मुलाकात अनुराधा से हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। यह शादी 19 अप्रैल को स्थानीय अदालत में हुई थी। शर्मा ने बताया कि उन्होंने मीणा को 2 लाख रुपये नकद दिए थे,जिसमें उधार लिए गए पैसे भी शामिल थे। पप्पू मीणा ने ही यह रिश्ता तय करवाया था।
शादी के बाद वह और अनुराधा पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विष्णु शर्मा ने बताया, “उनकी कार्यप्रणाली के अनुसार,गिरोह के सदस्य शादी के 5-7 दिनों के भीतर आधी रात को अनुराध को उठा ले जाते थे। विष्णु शर्मा ने आगे कहा कि हालांकि,मेरा फास्ट-फूड का ठेला है और इसलिए मैं रात 10.30 बजे तक ही लौट पाता था,फिर खाना खाता था और आधी रात के बाद तक टेलीविजन देखता था। इस दौरान कोई न कोई देर रात तक जागता रहता था,इसलिए हमें धोखा देने में उसे 13 दिन लग गए।
खाने में नशीला पदार्थ
2 मई को,अनुराधा ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों को दिए गए खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। शर्मा ने कहा कि हमने छोले-भटूरे बनाए थे लेकिन मुझे शक है कि उसने पानी में कुछ मिलाया था। उस रात भी मैंने उससे पूछा था कि मेरी आंखें इतनी भारी क्यों लग रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह थोड़ा अजीब व्यवहार कर रही थी। हालांकि, वह सो गए। पुलिस ने बताया कि जब वे अगली सुबह जागे,तो उन्हें पता चला कि वह गहने,नकदी और एक मोबाइल फोन लेकर घर से भाग गई थी। सहायक उप-निरीक्षक मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई को विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी,जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।
पीड़ितों को इंसाफ
पुलिस ने बताया कि अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की कोशिश कर रही है।
Sawai Madhopur Marriage Fraud News: 25 लोगों से ठगे लाखों रुपए, लुटेरी दुल्हन भोपाल से गिरफ्तार।
The Street Morning
Discover more from The Street Morning
Subscribe to get the latest posts sent to your email.