Champion Trophy 2025 Winner : चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की
होली से ठीक 5 दिन पहले देश में दिवाली जैसा माहौल है। वजह है- टीम इंडिया ने एकबार फिर इतिहास रच दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसा करने वाली इंडिया पहली टीम बन गई है। 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। 2013 में इंग्लैंड को हराया था। भारत ने 10 महीने में दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीता है। इससे पहले 29 जून 2024 को टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत ने द. अफ्रीका को हराया था। रोहित ने अपनी कप्तानी में दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

पीएम मोदी ने टीम को बधाई दी
जीत की पटकथा: स्पिनर्स से 38 ओवर करवाए, 144 रन ही दिए, फिर रोहित व गिल ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी की
- कुलदीप का डबल अटैक, 11वें ओवर की पहली गेंद पर रचिन रवींद्र को आउट किया। फिर 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन को पवेलियन भेजा यानी 8 गेंदों में 2 बड़े झटके दिए ।
- स्पिनर्स ने शिकंजा कसा; कुलदीप ने 10 ओवर में 40, वरुण ने 45, जडेजा ने 30 रन दिए अक्षर ने 8 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए। यानी 4 स्पिनर्स ने 38 ओवर में 144 रन ही दिए। पेसर शमी व हार्दिक ने 12 ओवर में 104 रन लुटाए ।
- ओपनर्स की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी; 252 का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अहम साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। ये चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहले विकेट के लिए तीसरी शतकीय साझेदारी।
- मजबूत मिडिल ऑर्डर; एक समय भारत ने सिर्फ 17 रनों के अंतराल में 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (34) और हार्दिक पंड्या (18) ने स्थिति बखूबी संभाली।
- न्यूजीलैंड की कमजोर गेंदबाजी; इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मैट हेनरी के चोटिल होने से विपक्षी टीम की कमजोर गेंदबाजी का भी फायदा मिला। न्यूजीलैंड के पास सैंटनर के अलावा कोई अनुभवी स्पिन गेंदबाज नहीं था।
रिकॉर्ड, जो हमने रचे: आईसीसी इवेंट्स में पिछले 14 मैचों से अजेय है टीम, अब 4 में से 2 बड़े खिताब हमारे पास हैं.
- टीम आईसीसी इवेंट्स में पिछले 14 मैचों से अजेय है। टीम पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हारी थी। उस टूर्नामेंट में टीम ने 10 मैच, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैच और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच जीते। यानी भारत ने 25 में से 23 मुकाबले जीते हैं।
- भारत के पास अब टी20 वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी दोनों खिताब हैं। सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी नहीं हैं।
- रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए, जो आईसीसी टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक और उच्चतम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने आईसीसी के कुल 8 फाइनल खेले थे। इनमें उच्चतम स्कोर 47 रन था ।
- रोहित लगातार 12वीं बार टॉस हारे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था । जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक लगातार 12 टॉस हारे थे। अब रोहित भी लगातार 12 टॉस हार चुके हैं।
- रोहित और विराट के नाम 9 आईसीसी फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के पास था। जडेजा भी 8 खेल चुके।
- रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। सिर्फ सौरव गांगुली (117) इनसे आगे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.